दरभंगा । बढ़ते अपराध, हत्या और हत्यारों को संरक्षण देने के खिलाफ वामदलों ने शुक्रवार को दरभंगा टावर पर गांधी मूर्ति के समक्ष संयुक्त धरना दिया। धरना का नेतृत्व सीपीआई के जिला सचिव नारायणजी झा, सीपीआइएम के जिला सचिव अविनाश कुमार ठाकुर और माले के जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने संयुक्त रुप से किया। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सुशासन की सरकार आज जंगल व जल्लाद राज साबित हो रही है। सरकार के संरक्षण में अपराधियों का मनोबल बढ़ा है। दरभंगा शहर में आम नागरिक, पत्रकार सुरक्षित नहीं है। वामपंथी नेताओं ने सुनील राय की हत्या में नगर विधायक संजय सरावगी की संलिप्तता व हत्यारे के साथ उनके रिश्ते की जांच की मांग की। मांग की कि दरभंगा शहर में तालाब-पोखरों का भू-माफियाओं के जरिए हो रहे कब्जे में नगर विधायक की संलिप्तता की जांच विधानसभा की सर्वदलीय कमेटी से कराया जाए। आम नागरिकों से अपील की कि बढ़ते अपराध, हत्या, भू-माफियाओं के खिलाफ और तालाब-पोखरों को बचाने के लिए नागरिक आंदोलन खड़ा करें। मौके पर अभिषेक कुमार, इंसाफ मंच के नेयाज अहमद, नगर सचिव सदीक भारती, सोनू यादव, सुधीर कुमार साह, मो. तमन्ने, किसान सभा के जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी, विश्वनाथ मिश्रा, एआइएसएफ के जिला सचिव शरद कुमार ¨सह, श्याम भारती, दिलीप भगत, गोपाल ठाकुर, विद्या देवी, अविनाश झा, रामसागर पासवान, एक्टू के जिला उपाध्यक्ष राम नारायण पासवान, एपवा की रीता देवी, आशुतोष मिश्र, हरेश ¨सह आदि मौजूद थे। धरना से प्रस्ताव पारित कर 9 जनवरी को बढ़ते अपराध, हत्या के खिलाफ दरभंगा बंद का आहृवान किया गया। सभा की अध्यक्षता रामकेवल ठाकुर, चंदेश्वर ¨सह और भूषण मंडल ने की।
