सी एम साइंस कॉलेज के छात्रों ने बारहवीं के परीक्षा में अपना शानदार प्रदर्शन किया

0

दरभंगा, 31 मार्च।

बारहवीं के परीक्षा में सी एम साइंस कॉलेज के छात्रों ने लहराया अपना परचम। सी एम् साइंस कॉलेज के छात्रों ने हर बार की तरह इस बार भी बारहवीं के परीक्षा में अपना शानदार प्रदर्शन किया हैं। पूरे बिहार में सी एम साइंस कॉलेज के छात्र मनीष कुमार यादव ने 465 अंक लाकर पांचवा स्थान प्राप्त किया है, वहीं सी एम साइंस कॉलेज के आइंस्टीन हॉस्टल के छात्र दिलखुश कुमार यादव ने 461 अंक लाकर छठवां स्थान प्राप्त किया है। जिसको लेकर पूरे महाविद्यालय में हर्ष का माहौल व्याप्त है।इस मौके पर सी एम् साइंस कॉलेज छात्रसंघ ने अध्यक्ष अंकित सिन्हा के नेतृत्व में आइंस्टीन छात्रावास जाकर सभी छात्रों को सम्मानित किया साथ ही उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

मौके पर परिषद सदस्य राहुल राज ने कहा कि यह पूरे सी एम् साइंस कॉलेज के साथ साथ मिथिलांचल के लोगों के लिए गर्व की बात है। कॉलेज के छात्र मूलभूत सुविधाओं के अभाव के बावजूद दूर दराज से आकर अपने साथ साथ अपने पूरे समाज का नाम रौशन कर रहे है। छात्र नेता अनुराग सिंह गौतम ने कहा कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती इस पंक्ति को छात्रों ने अपने मेहनत के बदौलत चरितार्थ करने का काम किया है। मौके पर अमित कुमार झा ,सूरज कुमार पासवान द्वारा अनिल कुमार 441 ,संदीप कुमार झा 427,कौशल कुमार झा 433,अभिषेक कुमार चैधरी 438,अमित कुमार 360,महादेव कुमार पासवान 434 ,छोटू कुमार शर्मा 371, रामानुज कुमार झा 396,कुंदन कुमार 423,रूपेश कुमार 423 ,कन्हैया कुमार,माधवी कुमारी 364 ,विजय कुमार झा 357 सहित दर्जनों छात्रों को सम्मानित किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here