सीएम नीतीश कुमार पहुंचे समस्तीपुर के मोहिउद्दीननगर, किया दो प्रतिमाओं का अनावरण

0

समस्तीपुर, संवाददाता । समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीनगर के रासपुर पतसिया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को करीब एक बजे पहुंचे। यहां उतरते ही उन्हें गार्ड आॅफ ऑनर की सलामी दी गई। इसके बाद सीएम मध्य विद्यालय रासपुर पतसिया स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचे, जहां उन्होंने विधान पार्षद के पिता राणा जर्नादन सिंह और दादा राणा गजाधर सिंह की मूर्ति का अनावरण किया। उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी भी आए। कार्यक्रम के आयोजक राणा गंगेश्वर सिंह समेत सांसद रामनाथ ठाकुर, पूर्व मंत्री रामलखन महतो, जिला परिषद अध्यक्ष प्रेमलता आदि ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

मुख्यमंत्री के सूनने को लेकर पर काफी संख्या में स्थानीय लोग रासपुर पतसिया में मौजूद है। सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था काफी चाक-चौबंद रही। बता दें कि लंबे समय के बाद मुख्यमंत्री मोहिउद्दीननगर पहुंचे हैं। इससे पूर्व वे विकास यात्रा के क्रम में बख्तियारपुर-ताजपुर पुल एवं चल रहे फोरलेन सड़क निर्माण कार्य का जायजा लेने के क्रम में मोहिउद्दीननगर गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here