दरभंगा । दरभंगा एयरपोर्ट को केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत विकसित किया जा रहा है. यहां से जल्द ही लोगों को हवाई सेवा की सुविधा मिलने लगेगी। क्षेत्र भ्रमण के दौरान सांसद ने कहा कि अब नवंबर तक निर्माणकार्य पूरा होने की संभावना है। साल के अंत तक दरभंगा से हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना में से एक ‘हवाई चप्पल से हवाई जहाज़’ का सपना जल्द पूरा होने जा रहा है। अब हवाई चप्पल पहनने वाले भी हवाईजहाज़ की यात्रा करेँगे। सांसद गोपाल जी ठाकुर ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र दरभंगा के अलीनगर विधानसभा में तारडीह प्रखंड के कुर्सो, नदियामी, ठेंगहाकटराहा, महिया, मछैता, बहिका, ककोढा, कैथवार, सकतपुर, लगमा आदि विभिन्न पंचायतों का भ्रमण करने के दौरान विभिन्न जगहों पर उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना और उसके निदान के प्रति अपने प्रयासों से सबको अवगत भी कराया।
साथ ही पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी की चल रही संगठन महापर्व के अंतर्गत सदस्यता अभियान के क्रम में विभिन्न पंचायतों के लोगों को सदस्य भी बनाया। सांसद ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास के किए कार्यों की जमकर तारीफ की और कहा की मोदी सरकार के मूल मंत्र सबका साथ और सबका विकास को सबका विश्वास प्राप्त हुआ है। पुरे देश में मोदी सरकार को मिला प्रचंड बहुमत इसका साक्षात प्रमाण है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का एजेंडा विकास और केवल विकास है और मिथिला का विकास बाढ के स्थायी निदान के बिना संभव नहीं इसलिए हमने प्रधानमंत्री के समक्ष और सदन में भी बाढ के स्थायी निदान का मुद्दा उठाया है और पुरी तरह आशान्वित हूं कि जल्द मिथिला क्षेत्र में बाढ का स्थायी निदान होगा। घर घर बिजली शौचालय रसोई गैस के साथ साथ जनधन खाता के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का सीधा लाभ अब आम लोगों के खातों तक पहुंच रहा जो अपने आप में विकास के नए पारदर्शी व्यवस्था को दर्शा रहा है। कार्यक्रम में कुर्सो- मछैता पंचायत के वर्तमान मुखिया और वर्षों से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे उपेंद्र झा और विधानसभा चुनाव के पूर्व प्रत्याशी अल्पसंख्यक समुदाय के वरिष्ठ नेता नसीम आजम सिद्दीकी ने अपने समर्थकों के साथ सांसद गोपाल जी ठाकुर के समकक्ष भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। कार्यक्रम में अलीनगर के पूर्व प्रत्याशी मिश्री लाल यादव ,भाजपा नेता बालेंदु झा ,जिला भाजपा के महामंत्री शिवजी यादव, उपाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर , जिला परिषद सदस्य माधव झा आजाद , तारडीह मंडल के प्रमुख आलोक कुमार झा ,सदस्यता प्रभारी लाल कांत झा ,हरी पासवान,पवन सांडिल्य, बैद्यनाथ मुखिया,अखलेश राय,कन्हैया चौधरी,शंभू पासवान,सुधानंदन झा, शिवशंकर मुखिया,अखलेश सिंह आदि साथ मौजूद थे।
