मधुबनी। शुक्रवार को झंझारपुर की जनता की आकांक्षा पूरी हुई। सांसद बीरेन्द्र कुमार चौधरी ने सकरी-निर्मली रेलखंड के चल रहे आमान परिवर्तन के बीच झंझारपुर जंक्शन के नए भवन का उद्घाटन किया। सांसद श्री चौधरी कमला बलान रेल सह सड़क पुल से यातायात ट्रॉली पर चढ़कर स्टेशन परिसर पहुंचे जहां उन्होने आम जनता का अभिवादन स्वीकार किया और अभिवादन किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नारे के बीच सांसद श्री चौधरी उद्घाटन के लिए तैयार किए गए शिलापट्ट का पर्दा खींचकर तथा फीता काटकर स्टेशन जंक्शन का उद्घाटन किया और उसे आम जनता के लिए समर्पित किया। इसके बाद उन्होंने आम जनता के बीच मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि आज का क्षण ऐतिहासिक है। उन्होंने दावा किया कि मार्च के अंत तक इंजन ट्रॉयल एवं हर हाल में मई के अंतिम सप्ताह या जून के प्रथम सप्ताह में इस रेलखंड पर पैसेंजर गाड़ियों का परिचालन प्रारंभ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार की विकास परक सोच तथा उनके मेहनत का नतीजा है कि आज वे इस जंक्शन का उद्घाटन कर रहे हैं।
