सांसद बनने के बाद गोपाल जी ठाकुर पहुंचे दरभंगा, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत।

0

दरभंगा । दरभंगा के नवनिर्वाचित भाजपा सांसद गोपालजी ठाकुर का दिल्ली से पहली बार दरभंगा आगमन पर जिला के प्रवेश द्वार हनुमाननगर चौक पर जिला स्तरीय व स्थानीय नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।

मंगलवार की दोपहर करीब 2 बजे सांसद का काफिला जैसे ही जिला की सीमा में प्रवेश किया। तीन घंटे से इंतजार कर रहे कार्यकर्ता व नेताओं ने फूल-माला व पाग-चादर भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।

प्रेस को संबोधित करते हुए सांसद

इसके बाद सांसद गोपालजी ठाकुर ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के साथ-साथ मिथिला का चहुमुखी विकास होगा। वे मिथिला के विकास के लिए हमेशा कृत संकल्पित रहेंगे। सांसद श्री ठाकुर आज चुनाव जीतने के बाद पहली बार स्थानीय परिसदन में संवाददाताओं से रू-ब-रू थे।

इस अवसर पर उन्होंने अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि दरभंगा के विद्यापति हवाई अड्डा से शीघ्र उड़ान सेवा प्रारंभ होगी। उन्होंने कहा कि डीएमसीएच में नवनिर्मित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल जल्द जनता को समर्पित किया जाएगा। उन्होंने एम्स के बावत कहा कि दरभंगा में एम्स की स्थापना के लिए युद्धस्तर पर कार्य किए जाएंगे। विकास को लेकर दरभंगा का पांच साल स्वर्णिमकाल होगा। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक जनादेश के लिए दरभंगा की जनता सहित सभी मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि 15 जून को मंडन मिश्र हॉल्ट से सवारी गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इससे पहले समस्तीपुर की सीमा पर अवस्थित जटमलपुर से ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. मुरारी मोहन झा, जिला महामंत्री संजीव साह,भाजपा नेता बालेंदु झा, शिवजी यादव, सुजीत मल्लिक, प्रदीप ठाकुर, रामचंद्र प्रसाद, राम पदारथ ठाकुर, गणेश महथा, राजेश रंजन, अमलेश झा, मुकुंद चौधरी, अमित झा, अजय पासवान, ज्योतिकृष्ण झा लवली, अवधेश झा, नंदकिशोर झा, अमित झा, तनवीर हसन, मणिकांत मिश्र, धर्मशीला गुप्ता, विकास चौधरी, रामाज्ञा चौधरी, संजीत गुप्ता, हरि सहनी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here