सांसद गोपाल जी ठाकुर के अथक प्रयास रंग लाया,दरभंगा में AIIMS बनने का रास्ता साफ। न्यूज़ ऑफ मिथिला

0

न्यूज़ ऑफ मिथिला डेस्क : दरभंगा में जल्द एम्स शुरू होगा. इसकी घोषणा केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने एलएन मिश्रा कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट में की. उन्होंने कहा कि शनिवार की रात ही उन्होंने एम्स की फाइल पर साइन की है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दक्षिण भारत की यात्रा से लौटने के बाद दरभंगा गयी टीम की रिपोर्ट मिली. इसके बाद तुरंत फाइल पर साइन कर दिया. जल्द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित कर इसका शुभारंभ करवाया जायेगा. दरभंगा में बिहार का दूसरा एम्स होगा. मंत्री ने कहा कि एक से दो दिनों में एम्स खुलने की अधिसूचना जारी हो जायेगी.

पटना एम्स अटल बिहारी वाजपेयी की देन है और दरभंगा एम्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देन है. दरभंगा में एम्स बन जाने से उत्तर बिहार और नेपाल सीमावर्ती इलाकों के लाेगों को फायदा मिलेगा. यह एम्स पांच वर्ष पहले ही मिल गया होता. लेकिन, जमीन के कारण देरी हो गयी. बिहार सरकार ने कहा कि जमीन में किसी प्रकार की त्रुटि है, तो उसे ठीक करेगी, इसका लिखित आश्वासन सरकार ने दिया है.

बता दें कि दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर ने दरभंगा में एम्स के निर्माण को लेकर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया था। सदन में प्रमुखता से अपनी बात रखते कहा कि बिहार सरकार की ओर से दरभंगा में अवस्थित डीएमसीएच की 200 एकड़ जमीन पर एम्स के निर्माण का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा गया था। भारत सरकार द्वारा गठित एक कमेटी ने जांच प्रतिवेदन सरकार को दिया, जिसमें कुछ त्रुटियां दिखाई गई। सांसद श्री ठाकुर के अथक प्रयास से इन सभी त्रुटियों का निराकरण भी संभव हो सका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here