धरातल पर कार्य-आरंभ तक जारी रहेगा प्रयास !
शुक्रवार को समाजसेवी पुरुषोत्तम वत्स के नेतृत्व में स्थानीय विधायक मदन साहनी व मुख्यमंत्री नितीश कुमार का संयुक्त रूप से पुतला दहन किया गया । इस पुतला दहन का उद्देश्य “लगातार सड़क शंकररोहाड से सिसौनी” को लेकर विधायक ने ठगने का काम किया है। 2 लाख की आबादी नित्य इस खराब सड़क के कारण अनेकों प्रकार की दुःख-असुविधा का सामना करना पड़ता है । लेकिन बार-बार विधायक अखबार के माध्यम से सुर्खियां बटोरते नजर आ रहे है । वर्षो से इस क्षेत्र का जिसने भी प्रतिनिधित्व किया है उसने सड़क के नाम पर जनता को बरगलाने का काम किया है।
कल भी बिना किसी ऑफिसियल कागज के उन्होंने यह आसानी से मीडिया के माध्यम से ढकोसला जनता के बीच दिया कि निविदा जल्द हो जायेगी। जबकि वर्षो से केवल यहाँ के लोगो को यही सुनने में आया है।
इस बार हम सबो ने मिलकर जनता को जागरूक करने का काम किया है। नीतीश कुमार जो सड़क के दावे करते है उनके मंत्री – विधायक के क्षेत्र के इस दुर्दशा उनका पोल-खोल रही है ।
इस पुतला दहन के माध्यम से हम इस सड़क की मांग को बुलन्द करते है और विधायक तक यह संदेश पहुँचाना चाहते है कि आपने बहुतों बार इस क्षेत्र के भोली-भाली जनता को ठगने का काम किया है । इस बार हम आंख-में-आंख डालकर प्रश्न करेंगे ।
इस कार्यक्रम में विद्या भूषण राय , चंदन ठाकुर , कौशल वत्स , विवेकानंद ठाकुर सुमित चौधरी , सुजीत चौधरी , लाल मोहन चौपाल , बुधन चौपाल , सरोज , संजीत मुखिया समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
