दरभंगा । जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी बाबूराम संयुक्त रूप से बन रहे सिविल इनक्लेव कार्य का जायजा लिया। डीएम ने बताया कि एयरपोर्ट का काम तेजी से चल रहा है। 1 फरवरी से रनवे का कार्य भी शुरू हो जाएगा। बताया कि तय समय-सीमा के भीतर यहां से उड़ान सेवा शुरू होने की उम्मीद है। रनवे कार्य के लिए मैटेरियल गिराया जा चुका है। भवन निर्माण के नींव का काम पूरा हो चुका है। बता दें कि उड़ान योजना के तहत दरभंगा से नई दिल्ली, बेंग्लुरू और मुंबई के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू होने वाली है। दिसंबर के अंतिम सप्ताह में केंद्रीय नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु, केंद्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, राज्य योजना परिषद सदस्य संजय झा की उपस्थिति में दरभंगा के सिविल इनक्लेव का कार्यारंभ किया गया था। बताए गए आपात स्थिति से निपटने के गुर : दरभंगा स्थित वायुसेना केंद्र में बुधवार को एरोड्रम कमेटी की मी¨टग स्टेशन कमांडेंट की अध्यक्षता में हुई। इसमें आपातकाल से निपटने के लिए संबंधित सदस्यों को उनके रोल से अवगत कराया गया।
करीब एक घंटे चली इस बैठक में सभी सदस्यों को आपात स्थिति से निपटने के गुरु बताए गए। साथ ही सभी सदस्यों का फोन नंबर अपडेट किया गया। बता दें कि साल में दो बार एंटी हाईजैक कमेटी की बैठक जनवरी और जुलाई के महीने में होती है। इसमें बताया जाता है कि आपातकाल के वक्त जहाज को कहां रखा जाता है, साथ ही विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिए कैसे कार्रवाई की जाती है। मौके पर डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी बाबूराम के अलावा आइबी, एयरपोर्ट ऑथीरिटी के सदस्य, बीएसएनएल के डीजीएम, डीएमसीएच के अधीक्षक सहित वायुसेना केंद्र के अधिकारी शामिल थे।
