सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत, एक गंभीर, जा रहे थे शादी समारोह में शामिल होने

0

दरभंगा, संवाददाता । जिले के बेनीपुर अंतर्गत बहेड़ा-बहेड़ी के मुख्य मार्ग में त्रिमोहानी गांव के समीप बुधवार की देर रात सड़क दुर्घटना में बिरौल थाना क्षेत्र के राजबनी गांव के बौराम टोला के दो युवकों की मौत हो गई। दुर्घटना में बुरी तरह घायल एक युवक का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है। घटना से आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को घटनास्थल के समीप सड़क जाम कर भारी बवाल मचाया। जानकारी के अनुसार बौराम टोला के 26 वर्षीय गणेशी सदा, 24 वर्षीय सुरेश पासवान व 22 वर्षीय अजय यादव एक ही बाइक पर सवार होकर अपने गांव से मनीगाछी थाना क्षेत्र के कुम्हरौल गांव एक शादी समारोह में बराती के रुप में जा रहे थे।

इसी दौरान त्रिमुहानी गांव के समीप बाइक अनियंत्रित हो गई और बाइक अर्धनिर्मित पुलिया के 30 फीट नीचे गड्ढ़े में गिर गई। बाइक चला रहे अजय यादव की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। गणेशी सदा व सुरेश पासवान दुर्घटना में बुरी तरह जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बहेड़ा थाना को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में कर लिया। इधर, स्थानीय लोगों ने दोनों घायल युवकों को इलाज के लिए बहेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से गंभीर हालत को देखते हुए दोनों को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया।

डीएमसीएच में इलाज के दौरान घायल गणेशी सदा की मौत हो गई, जबकि सुरेश पासवान अभी भी जीवन और मौत से जूझ रहा है। घटना से आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को सुबह में सड़क निर्माण कंपनी के खिलाफ बहेड़ा-बहेड़ी मुख्य सड़क को जाम कर दिया। प्रदर्शनकारी मृतक के परिजनों को मुआवजा की मांग कर रहे थे। लोगों का कहना था की सड़क निर्माण कंपनी की लापरवाही से अर्धनिर्मित पुलिया का कार्य अब तक पूरा नहीं हो सका है।
अभी तक इस पुलिया के समीप कई घटनाएं हो चुकी हैं। सड़क जाम की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शशिकांत सिन्हा दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा कर जाम को समाप्त कराया। इस दौरान सड़क जाम के कारण सड़क के दोनों किनारे वाहनों कि लंबी कतार लग गई। भीषण गर्मी में यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here