सजंय झा का नाम लिए बिना बोले जदयू MLA गामी-फ़र्जी लोकप्रियता के चक्कर में मिथिला के विकास पुरूष बन जाते हैं। NewsOfMithila

0

न्यूज़ ऑफ मिथिला डेस्क : जदयू के विधायक अमरनाथ गामी ने मिथिला में हो रहे विकास कार्यों का श्रेय लेने वाले जदयू नेता व जल संसाधन मंत्री सजंय झा पर निशाना साधा है।

जदयू विधायक ने फेसबुक के माध्यम से पोस्ट लिखकर मिथिला में हो रहे विकास कार्य-योजनाओं पर सवाल उठाते हुए कहा है कि फर्जी लोकप्रियता के चक्कर मे बयानवीर नेता मिथिला के विकासपुरुष बन जाते थे। चुनाव जीतने के चक्कर मे जबरन नाला और अस्पताल का शिलान्यास कर बिना पद के शिलापट पर नाम खोदवाते थे। जब खुद पर मंत्रालय की जवाबदेही मिली तो विभाग का हवा निकल गया।

विधायक ने बुधवार की सुबह फेसबुक पोस्ट लिखकर बिहार के जल संसाधन मंत्री सजंय झा का नाम लिए बिना उनपर निशाना साधा. उन्होंने लिखा, आज के नेता की कारिस्तानी हमारी कहानी।
हम सब श्रेय लेने के चक्कर मे बयानवीर बन बैठे है। न जाने कितने योजना का कितना बार अखबार और tv चैनलों पर श्रेय ले चुके है। ये अखबार और tv चैनल है उनको भी खबर बेचना है।अपना जीविका देखना है। भले किसी काम का श्रेय लेने वाला इंसान को उस विभाग से कोई मतलब नही। न आप उस विभाग के मंत्री है न कोई अधिकारी फिर कैसे इतना विश्वास से कह सकते हो फलनमा काम हो गया..हो जाएगा।

विधायक ने कहा : Aims और airport का श्रेय लेने वाले वीर का सूची तो आपके पास होगा ही। नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए विधायक ने कहा कि तारा मंडल की घोषणा तो राज्य के मुखिया कर गये थे। रेलवे ओवर ब्रिज दोनार , तिनहि पुल , नमामि गंगा प्रोजेक्ट का श्रेय का खबर जिस तरह बार-बार एक ही व्यक्ति को मिला है उससे तो ऐसा लगता है अखबार को अपनी खबर की विश्वशनियता से ज्यादा खबरची नेता को श्रेय देने का फिक्र है। चलो माना खबरची नेता का संबंध अच्छा होगा। बिना प्रवक्ता रहे हर विषय पर tv चैनलों में बयान देते दिख जाएंगे।

विधायक ने कहा : आज समाचार एजेंसियों , राजनेताओ का जनता की नजर में विश्वशनियता इतना गिर गया है कि चाहे जितना बड़ा शिलापट्ट लगवा लो , बड़ा समारोह चुनाव के जल्दबाजी में करवा लो। जनता नही मानेगा जब निर्माण शुरू होता है तब कहता है “हां ये काम अब शुरू हुआ है देखना है ये पूरा हो पाता है या नही!

आम जनता से आग्रह निवेदन करते हुए , विधायक ने कहा : जब कोई बयानवीर नेता अपने आवेदन के आलोक में अपने सदन में किसी प्रश्न के संदर्भित किसी योजना का श्रेय ले तो समझ जाना इन्होंने विषय को उठाया था या सरकार के स्वीकृत विषय को जानकर आपके बीच बयानवीर बने हैं क्योंकि योजना पूरी होने की और शुरू होने की तिथि नही बोलते उस चक्कर मे आप दर्जनों बार उसी नेता का मीडिया से दोस्ती के कारण खबर पढ़ते है।

यहां ये बात याद रखने की जरूरत है कि अमरनाथ गामी ने कोई पहली बार मंत्री संजय झा पर निशाना नहीं साधा है. इससे पहले भी वो कई बार श्री झा को निशाने पर ले चुके हैं. हायाघाट विधानसभा से जदयू विधायक अमरनाथ गामी मीडिया में खुलकर अपनी बेबाक राय रखने के लिए जाने जाते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here