संबद्ध महाविद्यालय संघर्ष समिति ने शुरू की भूख हड़ताल

0

दरभंगा । संबद्ध महाविद्यालयों के पद सृजन से संबंधित पूर्व में विश्वविद्यालय द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को स्वीकृत पद मानते हुए अधिसूचना की मांग को लेकर मंगलवार को लनामिविवि मुख्यालय में भूख हड़ताल शुरू की गई है। संबद्ध महाविद्यालय संघर्ष समिति के संरक्षक व जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राम मोहन झा के नेतृत्व में संबद्ध महाविद्यालयों के चार शिक्षक भूख हड़ताल पर बैठे हैं। इनमें प्रो. प्रमोद कुमार राय, प्रो. कृष्णकांत चौधरी, डॉ. चंद्रकांत मिश्रा व प्रो. अंजनी कुमार ¨सहा शामिल हैं। भूख हड़ताल के समर्थन में धरना स्थल पर सभा हुई जिसकी अध्यक्षता प्रो. मधुरंजन प्रसाद ने की। सभा में डॉ. राममोहन झा ने कहा कि करीब 20 वर्षो से एक भी पद का सृजन नहीं हुआ है। 10 वर्षो में संबद्ध महाविद्यालयों में 300 फीसद छात्रों की वृद्धि हुई है। इस बीच दर्जनों शिक्षक सेवानिवृत हो गए। डॉ. झा ने कहा कि विश्वविद्यालय में विधिसम्मत कार्य नहीं हो रहे। पदाधिकारियों के रूप में कार्य कर रहे शिक्षक गिरोह के रूप में कार्य कर रहे हैं। सभा को प्रो. उदय शंकर मिश्रा, प्रो. विजय कुमार राय, डॉ. कुशेश्वर साहनी, प्रो. अखिल रंजन झा, डॉ. शंभू ठाकुर, प्रो. सरोजानंद झा, प्रो. सुधीर कुमार झा, प्रो. अभय कुमार, प्रो. विजय कुमार झा आदि ने संबोधित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here