नई दिल्ली । सामाजिक-सांस्कृतिक और आर्थिक विकास के लिए काम करने वाली संस्था मिथिलालोक फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ बीरबल झा ने एमएलसी संजय कुमार झा को बिहार सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने पर हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि नीतीश कुमार का भले हीं देर से लेकिन निश्चित रूप से यह स्वागतयोग्य निर्णय है।
मिथिला के यंगेस्ट लिविंग लीजेंड के रूप में माने जाने डॉ बीरबल झा ने आगे कहा “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस कदम को सरकारी ब्यबस्था के संतुलन की आवश्यकता के मद्देनजर उचित माना जाना चाहिए और यह सामाजिक संरचना के लिए भी उचित है । यह समावेश राज्य सरकार के कामकाज में मिथिला के उचित प्रतिनिधित्व का मार्ग प्रशस्त करेगा।”
उनकी प्रशंसा में कहा डॉ बीरबल ने आगे कहा “संजय झा, जिन्होंने मंत्रिपरिषद में न रहते हुए भी बहुत काम किया है, उनकी योग्यता, कार्यों और बिहार के लोगों के प्रति प्रतिबद्धता के मद्देनजर एक मंत्री की बर्थ के हकदार रहें हैं।”,
मंत्री संजय झा को हमेशा विशेष रूप से मिथिला की विभिन्न सामाजिक-सांस्कृतिक गतिविधियों में शामिल देखा जाता रहा है। बहुचर्चित मिथिलालोक फाउंडेशन के तत्वावधान में 2016 में दिल्ली से शुरू किए गए “पाग बचाओ अभियान” के दौरान, संजय जी ‘पाग मार्च ’के माध्यम से सड़कों पर भी उतरे। जिसकी बदौलत बाद में 2017 में केंद्र सरकार ने मिथिला की सांस्कृतिक प्रतिक चिन्ह ‘ पाग ‘ पर डाक टिकट जारी किया। सांस्कृतिक समारोह के अलावा गणमान्य लोगों को सम्मानित करने में सदियों पुराना पाग का इस्तेमाल किया जाता है।
