दरभंगा,संवाददाता । पूर्व केन्द्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी ने कटासा में आयोजित एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन में संगठन को ग्रास रूट पर मजबूत करने का आह्वान किया। मो. फ़ातमी ने कहा कि राजद की नींव युवाओं के हाथ में है। कार्यक्रम में बूथ कमेटी एवं बीएलए का प्रशिक्षण शिविर का एक दिवसीय सम्मेलन होगा। मंगलवार को कटासा स्थित उप सरपंच राशिद मुश्ताक के आवासीय परिसर पर प्रखंड राजद अध्यक्ष विनोद भगत की अध्यक्षता में आगामी 9 दिसम्बर को सम्मेलन की तैयारी की समीक्षा हेतू उन्होंने कई आवश्यक निर्देश दिए। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाकर अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करें। राजद गरीब, शोषित, पिछड़े,व अल्पसंख्यकों के हक की लड़ाई लड़ता आया है। राजद की रैली व सम्मेलन हमेशा एक कीर्तिमान स्थापित करती है। राज्य सरकार में अब पुलिस भी सुरक्षित नही है तो आम इंसान का क्या हाल होगा। युवा राजद नेता नाहीद मुश्ताक के संचालन में मुखिया रमेश कुमार भगत, अमृत चौरसिया, नथुनी साह, पैक्स अध्यक्ष अमरेन्द्र यादव, जाले युवा राजद अध्यक्ष वसीम बेग, अरशद अली, दिनेश राम,उदय यादव, अयाज अहमद गुड्डू, शिबली नोमानी, कलीमुद्दीन राही, मदन यादव, जाले प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र राय, वली इमाम बेग चमचम, कैलाश प्रसाद साह, मो. आफाक, सैयद अली, अतीक अहमद, संजय यादव, वासुदेव पासवान, वीरेंद्र राय समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।
