दरभंगा, रतन कुमार झा । जिले के बहेड़ा थाने क्षेत्र के बेलौन रही टोला में गुरुवार को सुरेश मुखिया के घर में आग लगने से लाखों रुपये की समान जलकर राख हो गया। आग के चपेट में आने से भैंस की एक बच्चा झुलस गई। बताया जाता है कि गृह स्वामी अपने पूरे परिवार के साथ खेत में काम करने गए थे। इसी दौरान उनके घर में अचानक आग लग गई। बताया कि घर के अंदर बिजली तार में शॉर्ट सर्किट के कारण आग पकड़ लिया। इसके बाद पूरे घर में आग पकड़ लिया। जब तक लोग आग पर काबू पाते उससे पहले ही सुरेश मुखिया का दो घर जलकर राख हो गया । हालांकि, लोगों ने काफी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया। तब तक सब कुछ समाप्त हो चुका था।ठंड के मौसम में सुरेश मुखिया अपने परिवार के लोगों के साथ खुले आसमान में रहने को विवश हो गए हैं। बताया कि घर में रखे कपड़ा, अनाज, नगदी सहित सभी सामान आग की भेंट चढ़ गया। पीड़ित परिवार ने अंचलाधिकारी पंकज कुमार झा को आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है।