बेरोजगारों के लिए नौकरी का सुनहरा मौका,28 दिसम्बर को दरभंगा में जॉब कैम्प। न्यूज़ ऑफ मिथिला

0

28 दिसम्बर 2019 को श्रम भवन में जॉब कैम्प का आयोजन.

V Mart Retail में सेल इंचार्ज बनने का मौका.

दरभंगा :- श्रम संसाधन विभाग,बिहार सरकार के तत्वावधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा के द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवकों को रोजगार प्रदान करने हेतु संयुक्त श्रम भवन, आई.टी.आई रामनगर, लहेरियासराय, दरभंगा में 28 दिसम्बर 2019 को 11ः00 पूर्वाह्न रोजगार मेला का आयोजन किया गया है।

इस रोज़गार मेले में भाग लेने के लिए आवेदकों को नियोजनालय में निबंधित होना जरूरी होगा. वैसे इच्छुक आवेदक जो अभी तक नियोजनालय में निबंधित नहीं है या जिनका निबंधन संख्या लैप्स हो चुका है वह इस मेले के आयोजन के पूर्व ही स्वयं अथवा नियोजनालय की सहायता से एन.सी.एस. पोर्टल www.ncs.gov.in पर ऑनलाइन निबंधन करा लें तभी वे नियोजन मेला में भाग ले सकेंगे।
सहायक निदेशक, नियोजन द्वारा बताया गया है कि इस नियोजन मेला में दरभंगा का V Mart Retail भी भाग ले रहा है.इस मार्ट में Sales/Floor Incharge का पद रिक्त है जिसको भरने के लिये वह रोज़गार मेले में शिरकत करने जा रहा है. 05 रिक्ति के विरूद्ध कम से कम 20 अभ्यर्थियों के बायोडाटा का चयन किया जायेगा। इस नियोजन मेला में भाग लेने हेतु आवेदकों की उम्र सीमा 18-30 वर्ष एवं उन्हें 10 वीं पास होना जरूरी है. इस पद पर चयन होने वाले अभ्यर्थियों को 6500 रूपये वेतन मिलेगा. इसके साथ बोनस एवं इंसेंटिव भी देय होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here