दरभंगा : शिक्षा के बिना संस्कार नहीं हो सकता : एसएसपी

0

दरभंगा,संजय कुमार । शिवरात्रि मेला कमेटी, मनोरथा द्वारा आयोजित मेला सह कलश शोभायात्रा का भव्य उद्घाटन रविवार को एसएसपी बाबूराम,देवहर विकास समिति के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमार गौरब व अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए एसएसपी बाबूराम ने कहा कि किसी भी व्यक्ति व समाज को आगे बढ़ने के लिए शिक्षा जरूरी है। शिक्षा के बिना संस्कार नहीं हो सकता। किसी परिवार,समाज या गांव को बेहतर माहौल विद्यालय से मिलता है। बच्चे देश के भविष्य होते हैं वे सब कुछ देख कर समझता है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में बहुत सारे परिवार शराब बनाने का काम करते हैं।आज वे इस अवसर पर एक परिवार की भांति,परिवार का अंग मानकर उन्हें समझा रहे हैं शराब के धंधे को छोड़ कर बच्चों की शिक्षा के लिए एक बेहतर माहौल बनाएं। एसएसपी ने आगे कहा कि किसी भी परिवार या गांव में अगर शराब का व्यवसाय होता है तो वह कभी आगे नहीं बढ़ सकता। जिस घर में शराब बने उस घर के बच्चे उस अवगुण को नहीं सीखे यह सिर्फ अपवाद है। उन्होंने ग्रामीणों को निर्देश देते हुए कहा कि शराब के धंधे अगर नहीं छोड़ेंगे तो आने वाले दिन में वे इस गांव में पुनः आएंगे और तब परिवार की तरह नहीं प्रशासन के तौर पर कड़ी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री,डॉ भीमराव अम्बेडकर के बारे में बताते हुए कहा कि शिक्षा ग्रहण करने में गरीबी आरे नहीं आता। कई हस्ती हैं जिन्होंने गरीबी में पढ़ लिख कर ऊंचे पद को शुशोभित किया है। उन्होंने कहा कि मनोरथा जैसे ही हरियाणा के एक गांव से वे पढ़ लिख कर यहां तक आए हैं। गांव को ऐसा बनाइए जब इस प्रकार के मेले के उद्घाटन करने आपके ही गांव के कोई बच्चे आए।

वहीं सभा को संबोधित करते हुए देवहर समुदाय विकास समिति के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष कुमार गौरव ने कहा कि इस मौके पर वे अपने समाज के बीच पाकर काफी प्रफुल्लित हैं। गांव एवं समाज के विकास को लेकर वे आगे भी यहां आते रहेंगे। शिक्षा की प्राथमिकता को उन्होंने भी दोहराते हुए कहा कि बच्चे को शिक्षित करेंगे तब समुदाय गांव और समाज का नाम रौशन होगा। सभा को सदर डीएसपी अनोज कुमार,भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष भोला पासवान,हायाघाट प्रखंड प्रमुख बेबी देवी,मुखिया महेश लाल देव,बबलू ठाकुर आदि ने भी संबोधित किया। वहीं मौके पर गोपाल लाल देव, सत नारायण लाल देव, राजेश लालदेव,संतोष मंडल,धर्मनाथ मंडल,जनीउद्दीन साह, राकेश कुमार,संजीव रंजन,मेला समिति के हरेराम लाल देव,फुल बाबू लाल देव, हेमंथ लालदेव,रमेश लाल देव,मनीष लाल देव, डब्लू लालदेव,बैजू लाल देव,पंच मिंटू लाल देव,बबलू लाल देव, प्रभाष कुमार देव,हेमकुमार लाल देव, आदि भी मौजूद थे।
मंच संचालन प्रियदर्शन कुमार ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन ललितेश्वर लाल देव के द्वारा किया गया। इससे पूर्व आगत अतिथियों का मिथिला के परंपरा के मुताबिक पाग माला एवं बुके देकर सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here