दरभंगा :; शाही हत्याकांड में पुलिस को नही मिली सफलता

0

दरभंगा । सदर थाने क्षेत्र के रानीपुर स्थित एनएच 57 पर 22 दिसंबर को दिनदहाड़े एसके कंस्ट्रक्शन के मालिक कुशेश्वर प्रसाद शाही उर्फ गोरे शाही (48) की हत्या मामले में पुलिस की अलग-अलग टीम सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर जिले में छापेमारी की। लेकिन, पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद दोनों ही टीम खाली हाथ लौट गई। बताया जाता है कि हिरासत में लिए गए दो युवकों के निशानदेही पर पुलिस की अलग-अलग टीम छापेमारी के लिए रवाना हुई । लेकिन, जिसे गिरफ्तार करना था वह अपने घर से फरार था। इसके बाद पूरी टीम अफसोस के साथ वापस हो गई। बावजूद, एसएसपी बाबू राम हार मानने को तैयार नहीं है। पूरे प्रकरण में स्वयं पैनी नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने टीम को फिर से टास्क देकर छापेमारी में लगा दिया है। मुजफ्फरपुर के अहियापुर, बोचहा और कांटी से लेकर सीतामढ़ी के रूनीसैदपुर इलाके को खंगालने के बाद कुछ तेज तर्रार पुलिस अधिकारियों को नेपाल सीमावर्ती इलाके पर नजर बनाए रखने का आदेश दिया है। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सेल मिली मदद के बाद पुलिस अंदर ही अंदर काफी उत्साहित है। लेकिन, वह सफलता नहीं मिल पा रही है जिसके लिए पुलिस में छटपटाहट है। कार्रवाई की भनक हत्यारे को मिल जाने के कारण मिशन में सफलता नहीं मिली । यह माना जा रहा है। लेकिन, पुलिस ने दावा किया है कि चाहे जो भी हो हत्यारे को दबोच लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here