दरभंगा । इंटरमीडिएट कॉमर्स की परीक्षा में दरभंगा की बेटी शालिनी सूबे पांचवें स्थान पर रही है। इससे एक बार फिर विदुषियों की धरती मिथिलांचल का मान बढ़ा है। उसे 466 अंक मिले हैं। वह डॉ. नागेंद्र झा महाविद्यालय, बघांत की छात्रा है।
शालिनी अपनी सफलता का श्रेय बड़ी बहन रागिनी के समय समय पर शैक्षणिक सुझाव, माता पिता एवं महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. राममोहन झा को देती हैं जिनके मार्गदर्शन से यह सफलता मिली है। महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. नंद कुमार झा एवं वसंत बिहारी का मार्गदर्शन काफी कारगर रहा। उसने जमकर स्वाध्याय किया। उसकी अभिरुचि मिथिला पेंटिग एवं लोक संगीत में भी है। मनीगाछी प्रखंड क्षेत्र के बघांत निवासी सामाजिक सुधीर कुमार झा एवं कीर्ति झा की यह लाडली स्नातक करने के बाद आइपीएस बनना चाहती है ताकि देश एवं समाज की सेवा कर सके।
