दरभंगा । शनिवार को लहेरियासराय चट्टी चौक,स्टेशन रोड एवँ गुदरी बाजार के व्यापारियों ने अपनी-अपनी दुकाने बंद रखी और 3 बजे डाकबंगला लहेरियासराय परिसर में दरभंगा नगर निगम व्यवसायी महासंघ ट्रस्ट द्वारा अध्यक्ष अशोक नायक की अध्यक्षता में पुलवामा में CRPF के जवानों पर कायराना आंतकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों को व्यवसायियों ने दो मिनट मौन रख कर शत-शत नमन व भावपूर्ण श्रधांजलि अर्पित किया। अध्यक्ष अशोक नायक ने कहा की सेना पर नहीं ये हमला देश पर की गई हैं। शहीदों का बलिदान नहीं भूलेगा हिन्दुस्तान, देश के उच्च पद पर काबिज नेताओं से उम्मीद रखता हूँ कि देश के इस मुश्किल घड़ी में राजनीति छोड़ कर ,देश की सुरक्षा पर योजना बनाएं और जवानों के इस दहशत को बेकार न जाने दे। सभा के बाद वीर जवान-अमर रहें,पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से सभा समाप्त की गई। मौके पर प्रवीण कुमार,प्रभाकर कुमार,नन्द कुमार,लाल कुमार,पंकज सोनी,गोपाल गारा, पप्पू चौधरी,अशोक प्रियदर्शी,आशुतोष झा,महेश चौधरी,गनौर प्रसाद,रामबालक सिंह,बच्चा चौधरी सुजीत चौधरी,अनीश कुमार,शशिकांत कुमार,चंदन कुमार,शब्बीर अहमद आदि थे।
