मधुबनी । जयनगर स्टेशन के ट्रेन के बोगी स्टेबूल रैक से शंटिंग को निकली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन की दो पटरी बेपटरी हो गयी। घटना मंगलवार की शहीद चौक निकट गुमटी न. 39 के निकट सुबह 2 बजकर 20 मिनट पर हुयी। जिसे केरैज विभाग के अभियंताओं व कर्मियों के अथक प्रयास के बाथ सुबह 9 बजे वापस पटरी पर लाया गया तथा स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन अपने नियत समय से जयनगर से दिल्ली के लिए रवाना हुयी। रेलवे सुत्र से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 2 बजकर 20 मिनट पर स्टेबूल रैक शंटिगं को निकली तथा आगे गुमटी न. 39 के निकट एक पटरी से दुसरे पटरी पर वापस लाने के क्रम में पीछेवाली दो बोगी अचानक बेपटरी हो गयी। जिसमें एक एसी कोच व दुसरा जेनरल कोच शामिल था। मौके पर एसएस राजेश मोहन मल्लिक, आरपीएफ प्रभारी नागेन्द्र सिंह समेत कैरेज विभाग के कर्मी उपस्थित थे। एसएस श्री मल्लिक ने बताया कि बेपरी बोगी को वापस पटरी पर लाया गया तथा ट्रेन को नीयत समय पर रवाना किया गया। सीनीयर डीसीएम समस्तीपूर बीरेन्द्र कुमार ने कहा कि रेल सेफ्टी के अधिकारी की टीम जांच को भेजी गयी है। लापरवाही पाये जाने पर जिम्मेवार कर्मियों पर कारवाई होगी।
