लॉक डाउन में कार्य रुके नहीं : वीसी
वीडियो कोफ्रेंसिंग के जरिये शैक्षणिक पंचांग पर मंथन.
परीक्षा को लेकर नए कार्यक्रम की तैयारी.
दरभंगा। लॉक डाउन के दौरान जहां बहुत सारे कार्य प्रभावित हो रहे हैं वहीं संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो0 राजेश सिंह इस मामले में कोई ढिलाई देने के मूड में नहीं हैं। सत्र 2020-21 के शैक्षणिक पंचांग को फाइनल करने के लिए बुधवार को आयोजित वीडियो कोफ्रेंसिंग के जरिये उन्होंने पंचांग समिति के सभी सदस्यों को स्पष्ट निदेशित किया कि अभी विपदा की घड़ी है। कार्यालय आने जाने में असुविधा भी हो रही होगी। बावजूद इसके ध्यान रहे कि कोई भी जरूरी कार्य रुके नही। सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए सुविधा के अनुसार कार्यों को कर्मी अपने घरों से भी सम्पादित कर सकते हैं।
इसके पूर्व डीन प्रो0 शिवकांत झा ने उपशास्त्री, शास्त्री, आचार्य,शिक्षा शास्त्र विभाग में नामांकन, वर्ग प्रारम्भ,पंजीयन, परिक्षवेदन, परीक्षा प्रारम्भ तथा रिजल्ट प्रकाशन की विस्तृत तिथिवार जानकारी वीसी को दी। साथ ही पीआरटी को लेकर भी उन्हें पूरा ब्यौरा दिया । बताया गया कि तैयार यह शैक्षणिक पंचांग यूजीसी के दिशा निर्देश पर आधारित है।इसपर वीसी ने कहा कि शैक्षणिक पंचांग समिति के सभी सदस्य इसे सूक्ष्मता से देख लें, फिर इसे अंतिम रूप दिया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकांत ने बताया कि इसी क्रम में कॉलेजों से मंगाए गए विषयवार लेक्चरों की बाबत वीसी ने सीसीडीसी प्रो0 दिलीप कुमार झा से जिज्ञासा की एवम आज ही उसकी जानकारी प्रस्तुत करने को भी कहा।आयुर्वेद संकायाध्यक्ष प्रो0 प्रजापति त्रिपाठी ने आयुर्वेद परीक्षाओं का रिजल्ट प्रकाशित नहीं हो पाने का मुद्दा वीसी के समक्ष उठाया। इसपर वीसी ने परीक्षा नियंत्रक डॉ विनय कुमार मिश्र को आज ही सम्बंधित संचिका प्रस्तुत करने को कहा। साथ ही आगामी परीक्षाओं की नई तिथि भी निर्धारित करने के लिए निदेशित किया।आज के कोफ्रेंसिंग में उक्त तीनों पदाधिकारियों के अलावा प्रो0 श्रीपति त्रिपाठी, प्रो0 सुरेश्वर झा, प्रो0 हरेन्द्रकिशोर झा, डॉ भगलू झा, डॉ प्रेमकांत झा ने भाग लिया। तकनीकी मदद डॉ नरोत्तम मिश्रा ने की।
