विवि पैनल के चुनाव में त्रिकोणीय संघर्ष बन सकता है, मतदान 19 को..

0

दरभंगा । ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में छात्र संघ के प्रथम चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है। शांतिपूर्ण मतदान के बाद कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़ मतगणना भी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो चुकी है। विवि प्रशासन इसे अपनी उपलब्धि मानते हुए अब द्वितीय चरण के मतदान की तैयारी में जुट चुका है। प्रथम चरण में कॉलेज यूनियन के चुनाव के बाद अब द्वितीय चरण में विवि पैनल का चुनाव होना है। यह चुनाव अप्रत्यक्ष रूप से होगा। यानी की इस चुनाव में आम छात्र मतदान नहीं करेंगे, बल्कि प्रथम चरण के चुनाव में जीत दर्ज करने वाले छात्र प्रतिनिधि इस चुनाव के मतदाता होंगे। ये मतदाता विवि स्तरीय ऑफिस बियरर का चुनाव करेंगे। विवि पैनल के ऑफिस बियरर के चुनाव के बाद ही छात्र संघ के सेंट्रल काउंसिल का गठन होगा। द्वितीय चरण के चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदाता सूची जारी की जाएगी। उसी दिन मतदाता सूची पर आपत्ति लेकर उसका निपटारा भी किया जाएगा। विवि पैनल के लिए नामांकन 15 दिसंबर को होगा। 16 दिसंबर तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। उसी दिन प्रत्याशियों की अंतिम सूची भी जारी कर दी जाएगी। इसके बाद 19 दिसंबर को चुनाव होगा। चुनाव का समय सुबह 9 से दिन के 3 बजे तक होगा। चुनाव खत्म होने के बाद उसी दिन मतगणना होगी और रिजल्ट भी जारी किया जाएगा। विवि प्रशासन द्वितीय चरण के शांतिपूर्ण मतदान के प्रति आश्वस्त है। विवि के मुख्य चुनाव पदाधिकारी डॉ. चंद्रभानु प्रसाद ¨सह ने बताया कि चुनाव के दौरान सुरक्षा में कोई समझौता नहीं होगा। शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव विवि प्रशासन की प्राथमिकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here