दरभंगा , निशांत झा : अप्रैल-मई 2020 में बिहार में विधान परिषद् के चुनाव होने वाले है। जिसमें महज कुछ ही दिन का समय शेष रह गया है ऐसे में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशी मैदान में तैयारी के लिए उतर चुके हैं।
विधान परिषद के दरभंगा शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र दोनों सीटों पर अभी दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा हैं तो वहीं दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से जदयू के दिलीप चौधरी विधान परिषद सदस्य हैं. दिलीप चौधरी कांग्रेस पार्टी से निर्वाचित हुए थे और करीब डेढ़ साल पहले दल बदल कर जदयू में शामिल हो गये.
पिछले विधानपरिषद चुनाव में कांग्रेस ने दोनों सीटों पर कब्जा जमाया था। वहीं जदयू को नुकसान का सामना करना पड़ा। भाजपा ने शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से जबर्दस्त टक्कर दी थी लेकिन अंतत: हार का सामना करना पड़ा था।
इस बार महागठबंधन से शिक्षक निर्वाचन सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में बिहार कांग्रेस के प्रेसिडेंट डॉ मदन मोहन झा तो स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से RJD अपना उम्मीदवार दे सकती है। महागठबंधन के तहत स्नातक सीट RJD के खाते में जाएगी। सूत्रों के अनुसार जदयू नेता व पूर्व विधानपरिषद बिनोद कुमार चौधरी राजद का हाथ थाम सकते हैं। बिनोद चौधरी पिछले चुनाव 2014 में जेडीयू के उम्मीदवार थे और कांग्रेस के दिलीप चौधरी ने उन्हें 6346 मतों से हराया था। इसबार RJD स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से अपना उम्मीदवार पूर्व विधानपरिषद बिनोद कुमार चौधरी को मैदान में उतारेगी यह तय माना जा रहा है। बिनोद कुमार चौधरी 2008 में जदयू पार्टी के टिकट पर MLC रहे हैं।
मौजूदा स्थिति में दिलीप चौधरी जदयू में हैं इसलिए इस बार दरभंगा स्नातक सीट जदयू की सिटींग है. इसलिए माना जा रहा है कि शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र भाजपा के खाते में जायेगी. ऐसे में BJP शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से सुरेश राय को अपना उम्मीदवार बना सकती है।
