दरभंगा । सीएम नीतीश कुमार का बिहार विकास मॉडल देश के लिए नजीर बन गया है। आज पूरे देश- विदेश में बिहार का नाम गर्व से लिया जा रहा है। आज बिहार के पुराने गौरव को वापस लाने का श्रेय मुख्यमंत्री श्री कुमार को जाता है। उक्त बातें स्थानीय विधायक अमरनाथ गामी ने कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कुमार के द्वारा शराबबंदी, मद्य निषेध, दहेज प्रथा के विरुद्ध उठाए गए कदम बहुत काबिले तारीफ रहा है। उनका यह कदम समाज में एक बहुत बड़ी क्रांति लाने का काम किया है। आज उनके इस कदम से बहुत गरीब-गुरबा का परिवार उजड़ने से बच गया। लोग आज सुकून की ¨जदगी व्यतीत कर रहे हैं। उनके द्वारा उठाए गए इस कदम की सफलता को सदियों तक लोग याद रखेंगे। उन्होंने संगठन की मजबूती पर मुख्य फोकस देते हुए पार्टी कार्यकरर्ताओं को आगामी लोकसभा के चुनाव के मद्देनजर अभी से ही पूरी तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में मुख्यमंत्री श्री कुमार के नेतृत्व में सभी सीटों पर फतह हासिल करेगी। उन्होंने इस दौरान पार्टी कार्यकत्र्ताओं से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किए गए विकास कार्यों को घर-घर तक लोगों तक पहुंचाने का आह्वान किया। साथ ही पार्टी के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की। उक्त बातें विधायक श्री गामी ने शनिवार को होरलपट्टी गांव स्थित विधायक कार्यालय में विभिन्न समस्याओं को लेकर आए क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को बारी-बारी से सुना ।
वहीं उन्होंने कई समस्याओं का निष्पादन मौके पर ही किया। उन्होंने इस दौरान गोरापट्टी के शेखर सुमन ने मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना से संबंधित समस्या को रखा। सहोड़ा के अभिजीत कुमार ने सोलर लाईट, बिशनपुर के रिझन मंडल ने राशन-किराशन, शम्भू कुमार ने चापाकल का पानी का स्तर नीचे खिसकने आदि समस्याओं से विधायक श्री गामी को रु-ब-रु कराया। मौके पर पार्टी के राज्य परिषद सदस्य योगेंद्र राय, शेखर सुमन, रोहित चौधरी, अभय यादव, गणेश कुमार साहू, सुशील कुमार ¨सह, चंद्रमोहन झा, आशीष कुमार झा, शुभम कुमासर झा, झौटेल मंडल, रानी देवी, रवि दास, सुमनजी शर्मा, कुणाल शर्मा, सुनील कुमार यादव आदि मौजूद थे।
