दरभंगा से उड़ान का सपना हवा-हवाई,एयरपोर्ट के सपनों को कब लगेंगे पंख?

0

दरभंगा । ख्वाब हकीकत बन जाने दें. शायद यह पंक्ति अब दरभंगा के विकास को जोड़ने का काम करेगा. अब जब बिहार में लोकसभा चुनाव में मिथिला क्षेत्र की सभी सीटों से NDA की जीत हो चुकी है, तो मिथिला के लोगों के सपनों को भी पंख लगने का समय आ गया है. विगत दो दशक से शायद ही यहां कोई नया कार्य हुआ हो. एयरपोर्ट और एम्स के लिए यहां के लोग टकटकी लगाये हुए हैं. दरभंगा एयरपोर्ट और एम्स बनने की इबादत कब लिखी जायेगी, इसके लिए यहां के लोग बेचैन हैं. मिथिला की कथित राजधानी दरभंगा के लोग दिल्ली की ओर टकटकी लगाये इस उम्मीद में है कि नयी सरकार के गठन से शायद दरभंगा का भी भाग्य बदल जाये.

दरभंगा से हवाई उड़ान का सपना कब पूरा होगा, इसको लेकर अभी संशय बरकरार है। शहर के विभिन्न स्थानों पर लगी स्पाइस जेट की होर्डिंग मानों शहरवासियों को चिढ़ा रही हो। पिछले दो-तीन महीनों से केवल होर्डिंग देखकर लोग अपने मन को यह तसल्ली दे रहे हैं कि शायद इस महीने से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू के लिए उड़ान भर सकते हैं। दिसंबर 2018 में जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने दरभंगा के विद्यापति टर्मिनल का कार्यारंभ शुरू किया तो लोगों को लगा कि उनके सपने को जल्द पंख लगेंगे। एक-दो महीने तेजी से रनवे का कार्य भी चला। इस बीच मार्च 2019 में स्पाइस जेट कंपनी के अधिकारियों ने एक होटल में प्रेस कांफ्रेस कर लोगों को यह विश्वास दिला दिया कि एक मई से महानगरों के लिए टिकटों की बुकिग शुरू हो जाएगी एवं एक अगस्त से उड़ान सेवा के मानचित्र पर दरभंगा जुड़ जाएगा। शहरवासी कंपनी की इस घोषणा के बाद काफी खुश थे। इस घोषणा के बाद कई नेता हवाई सेवा शुरू होने का श्रेय खुद को देने लगे। तत्कालीन सांसद कीर्ति आजाद से लेकर नगर विधायक और कई नेता इस बात का दंभ भरने लगे कि उनकी बदौलत ही दरभंगा से हवाई सेवा शुरू होने वाली है।

इधर, शहरवासी एक मई के इंतजार में थे कि टिकटों की अग्रिम बुकिग की जा सके। लेकिन एक मई से टिकटों की बुकिग शुरू नहीं की जा सकी। इसके बाद लोगों को यहां से उड़ान का सपना हवा-हवाई लगने लगा। इस बीच सभी नेताओं ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध ली। बीच में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज गया। चुनाव के दौरान भी इस बात की चर्चा थी कि जीत के बाद यहां एयरपोर्ट और एम्स चालू किया जाएगा। चुनाव सम्पन्न हो गए। देश में एक बार फिर नरेंद्र मोदी की सरकार बनी और दरभंगा से बीजेपी के टिकट पर गोपाल जी ठाकुर सांसद चुने गए। अब देखना है कि दरभंगा सांसद लोगों के सपने को कब पंख लगाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here