दिल्ली, हेमलता मिश्रा । नई दिल्ली के पालम कॉलोनी स्थित राहुल मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा “डॉक्टर सर्वपल्ली राधा कृष्णन ऑडिटोरियम” में वार्षिक समारोह मनाया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में देवेंदर आर्या ( DCP साउथ वेस्ट दिल्ली),अतिविशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद महाबल मिश्रा,राघव चड्डा (स्पोक्सपर्सन आम आदमी पार्टी), विश्वेन्द्र सिंह( डेपुटी कमिश्नर MCD) उपस्थित थे।
मंच पर स्कूल के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां देते हुए अपने कार्यक्रम की थीम प्रस्तुत कर एक अनूठी भारतीय संस्कृति की झलक प्रस्तुत की।
कार्यक्रम के समापन बाद विजेताओं को उपहार प्रदान किये गए। स्कूल के अध्यापको द्वारा बच्चो के सुनहरे भविष्य की कामना करते हुए उन्हें सही राह पर आगे बढ़ने का ज्ञान दिया ।
समारोह में स्कूल की मुख्याध्यापिका श्री अलका शर्मा , चेयरमैन श्री ओ. पी. त्रिपाठी और डायरेक्ट श्री राहुल त्रिपाठी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे ।
