बलिया। सांसद भरत सिंह ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद यादव से रेल भवन नई दिल्ली में उनके कार्यालय में मिलकर वाराणसी दरभंगा अन्त्योदय एक्सप्रेस के बलिया रेलवे स्टेशन पर ठहराव की मांग की है। सांसद ने पत्रक के माध्यम से इस नई ट्रेन को जिसकी शुरुआत बीते दिनों रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने वाराणसी से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडीदिखाकर रवाना किया था। यह ट्रेन वराणसी रेलवे स्टेशन से सीधे छपरा स्टेशन पर रुकी। सांसद ने इस ट्रेन को बलिया में रोकने की मांग की है। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने आगामी 14 मार्च से इस ट्रेन का ठहराव बलिया करने का आदेश सांसद भरत सिंह के आग्रह पर कर दिया है। सांसद ट्रेन के ठहराव के लिए रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद यादव को बलिया जनपद के लोगो की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया है।
