लोजपा ने ज्योति को दी 51 हजार की नगद राशि हरसंभव मदद का दिया भरोसा

0

दरभंगा : ज्योति का हौसला बढ़ाने के लिए लोगों व संस्थाओं के आगमन से वीरान सिरहुल्ली गांव अचानक से सुर्खियों में आ गया है। किसी ने सोचा भी नहीं था कि हमारी एक बच्ची ऐसे साहस का प्रदर्शन करेगी कि भारत के साथ-साथ अमेरिका में भी ज्योति के जज्बे के लोग कायल हो उठेंगे। ये बातें हरिहरपुर पूर्वी के सरपंच अब्दुल राजिक ने सोमवार को ज्योति को आशीर्वाद स्वरूप ग्यारह सौ रुपये देते हुए कही। कहा कि आज ईद का दिन है। दुआ है कि हमारी बेटी ज्योति पूरे देश का नाम रोशन करेगी। इधर, लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान के निर्देश से पहुंचे पार्टी के दरभंगा जिलाध्यक्ष गगन कुमार झा ने ज्योति के जज्बे को सलाम करते हुए मिथिला की परंपरा के तहत पाग व चादर से सम्मानित किया और 51 हजार की नगद राशि प्रदान की। साथ ही वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से ज्योति की बात कराई। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पासवान ने हरसंभव मदद पहुंचाने का वचन ज्योति को देते हुए कहा कि जल्द ही ज्योति राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित की जाएगी। ज्योति के स्नातकोत्तर तक की पढ़ाई का खर्चा पार्टी वहन करेगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पासवान ने यह भी आश्वस्त किया कि पार्टी के संस्थापक व केंद्रीय खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राम विलास पासवान ने खेल मंत्रालय को पत्र लिख कर ज्योति को छात्रवृत्ति एवं अन्य सुविधाएं मुहैया कराने का आग्रह किया है। इस संदर्भ में खेल मंत्री ने भी स्वीकृति दी है। मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जिला उपाध्यक्ष नागेंद्र चौधरी, सिंहवाड़ा प्रखंड अध्यक्ष जय प्रकाश झा, पंचायत अध्यक्ष रामचंद्र साह, अशोक पासवान, आनंद चौधरी, गौरव झा, छात्र नेता राकेश कुमार आदि को ज्योति की मदद के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here