समस्तीपुर , संवाददाता ।
समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र में उपचुनाव की तैयारी पूरी हो गई है। सोमवार सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। मतदान कर्मी ईवीएम के साथ बूथों पर पहुंच चुके हैं। शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सभी 1700 बूथों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। पेट्रोलिंग पार्टी की भी व्यवस्था है। डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी शशांक शुभंकर ने कहा कि हर हाल में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से कराया जाएगा।
गौरतलब है कि चार माह पहले सांसद चुने गए लोजपा के रामचंद्र पासवान के निधन के बाद उपचुनाव कराया जा रहा है। इस बार आठ प्रत्याशी मैदान में हैं। इसमें लोजपा से पूर्व सांसद रामचंद्र पासवान के पुत्र प्रिंस राज, कांग्रेस से डॉ. अशोक कुमार, निर्दलीय सूरज कुमार दास, अनामिका, शशिभूषण दास, निर्दोष कुमार, रंजू देवी और विद्यानंद राम हैं।
