दरभंगा : यातायात थाना प्रभारी का जबरदस्त मानवीय चेहरा आज उस समय देखने को मिला जब वे खुद अपने सहयोगियों के साथ केक और गिफ्ट्स लेकर एक बच्चे का जन्मदिन मनाने उसके घर पहुँच गये। गौरतलब है कि बच्चे के परिजन जब लॉक डाउन तोड़ केक खरीदने सड़क पर निकले तो पुलिस ने रोका और लॉक डाउन का हवाला देकर घर वापस भेज दिया। लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बैंक कॉलोनी निवासी अंकुर कुमार गुप्ता अपने पुत्र वेध का चौथा जन्मदिन मनाने के लिए केक लेने जा रहे थे तभी रहमगंज के समीप यातायात थानाध्यक्ष जयनंदन ने उन्हें रोका और बाहर निकलने का कारण पूछा एवं जुर्माना की राशि जमा करने की बात कही। अंकुर कुमार गुप्ता अपने बेटे के जन्मदिन के लिए केक लाने की बात कहकर किसी तरह क्षमा याचना कर घर वापस लौट गए। बाद में शाम को खुद केक लेकर पुलिस बच्चे के घर पहुच गयी और बच्चो के साथ जन्मदिन मनाया।
बर्थडे बॉय के पिता अंकुर ने बताया कि उसके पुत्र वेध का आज चौथा बर्थडे है। यातायात थाना अध्यक्ष जयनंदन ने आज शाम एक बड़ा सा केक और चाँकलेट का एक पैकेट और कैडबरीज का एक गिफ्ट पैक लेकर घर पहुंचे और बच्चे को बुलाकर उसका जन्मदिन मनाया। उन्होंने बताया कि सपनों में भी ऐसा नहीं सोच सकते थे कि पुलिस इतनी मानवियता रखती है।
जयनंदन बर्थडे बॉय के घर पहुंचे और उनके घर के सदस्यों के साथ मिलकर उस बच्चे का बर्थडे मना कर उसका उत्साह वर्धन किया।
गौरतलब है कि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग देह से दूरी का ख्याल रखा गया। वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने इसके लिए अपनी सहमति दी थी। इस अवसर पर यातायात थाना के सहायक अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह एवं विनोद कुमार सिंह भी उपस्थित थे।
