लॉक डाउन के बीच बिहार कैबिनेट का बड़ा फैसला: 33916 शिक्षकों की होगी नियुक्ति।

0

न्यूज़ ऑफ मिथिला डेस्क ,पटना : कोरोना वायरस से फैल रहे संक्रमण को रोकने को लेकर चल रहे लॉकडाउन के बीच मंगलवार को बिहार कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें कई अहम फैसलों पर मुहर लगी। इन फैसलों में नीतीश सरकार ने उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 33916 शिक्षकों की नियुक्ति करने का बड़ा फैसला लिया है।

बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया गया कि राज्य के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 33916 शिक्षकों की नियुक्ति होगी। इनमें 32916 माध्यमिक शिक्षक होंगे। वहीं, एक हजार कंप्यूटर के शिक्षक बहाल होंगे, जो उच्च माध्यमिक शिक्षक होंगे।

राज्य कैबिनेट की बैठक में उक्त पदों के सृजन की स्वीकृति दे दी गई। अब शिक्षा विभाग इन पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करेगा। इन सभी शिक्षकों की नियुक्ति उन नए उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए की जा रही है, जिनका स्थापना पंचायतों में हो रही है।

बता दें कि बिहार की जिन पंचायतों में एक भी माध्यमिक विद्यालय नहीं थे, उन सभी जगहों पर उच्च माध्यमिक विद्यालय की स्थापना की जा रही है। कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को कुल दस प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई।

इसके साथ ही लॉकडाउन को देखते हुए राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि संविदा कर्मियों और आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्यरत कर्मियों को मार्च और अप्रैल का वेतन बिना उनकी हाजिरी के ही दिया जाएगा। इसपर कैबिनेट ने स्वीकृति दे दी।

इसका लाभ राज्य में चार लाख से अधिक विभिन्न तरह के संविदा कर्मियों को मिलेगा। आगे के महीनों में भी जरूरत हुई तो बिना हाजिरी के वेतन जारी किया जा सकेगा। इसके लिए फिर कैबिनेट की स्वीकृति की अनिवार्यता नहीं रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here