मधुबनी : जयनगर में लॉकडाउन का सख्ती से पालन के लिए सभी चेक पोस्ट के समीप सड़कों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। वाहन चेकिंग के दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले चार पहिया वाहन और मोटरसाईकल के कागज, प्रदूषण, ड्राईविंग लइसेंस, हेलमेट नहीं रहने पर लोगों के चालान काटे गए।
बताते चलें कोरोना बीमारी महामारी से बचने के लिए जनता के हित में प्रशासन के द्वारा इस तरह की कार्रवाइ की जा रही है। बार-बार जिला प्रशासन मधुबनी के द्वारा लोगों से अपील कर रही है, की सभी लोग अपने घरों में ही रहे। बाहर इधर उधर ना घूमें जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर एक व्यक्ति आ सकते हैं। आवश्यक सामग्री हेतु और कहीं पर भी भीड़ बेकार में ना लगाएं। जिला प्रशासन मधुबनी के द्वारा लोगों से सहयोग करने की अपील कर रही है।
वहीं, शहर में वाहन चेकिंग अभियान जयनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुमित कुमार के नेतृत्व में चलाई जा रही है। उनका कहना है कि कोई भी हो लॉक डॉन उल्लंघन करने वाले को बक्शा नहीं जाएगा। लोग बिना जरूरी के काम के घरों से अगर बाहर निकलते हैं, तो उन पर पुलिस कड़ी कार्रवाइ करेगी।
