लाॅकडाउन में मटरगश्ती करने वाले लोगों की खैर नहीं, खुद सड़क पर उतर गये हैं दरभंगा एसएसपी बाबूराम। न्यूज़ ऑफ मिथिला

0

दरभंगा: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दरभंगा पुलिस ने लॉक डाउनलोड को शक्ति से पालन कराने के लिए एसएसपी बाबू राम स्वयं जायजा लेने शहरी क्षेत्र का भ्रमण किया। एसएसपी लहेरियासराय नगर विश्वविद्यालय कोतवाली बेता मब्बी ओपी को लॉक डाउन को सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया। वहीं सघन गश्ती करने और मटरगश्ती करने वाले पर कार्रवाई करने को भी कहा।

वहीं उन्होंने थानाध्यक्षों को समय-समय पर स्वयं थाना क्षेत्र में भ्रमण करने को कहा इस दौरान किसी भी पदाधिकारी द्वारा लापरवाही बरती गई तो कार्रवाई की जाएगी। वहीं उन्होंने आवश्यक दुकानों को छोड़कर कोई भी दुकानें खुली हुई मिले तो दुकानदारों पर कोरोना एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। एसएसपी ने बताया कि 23 मार्च से अब तक लॉक डाउन लाइन गन के मामले में 930 वाहनों को पकड़ा गया जिससे 8 लाख 75 हजार रूपये जुर्माने की राशि वसूली गई। 112 वाहनों को भी जप्त किया गया वहीं 34 वाहन मालिकों पर प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस पर रोड़े बाजी करने के मामले में भी आरोपी को जेल भेजा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here