दरभंगा पहुंचे डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे के कड़े तेवर, कहा –लापरवाह पुलिस अधिकारियों पर होगी कड़ी कार्रवाई। न्यूज़ ऑफ मिथिला

0

दरभंगा, संवाददाता । पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय गुरुवार को समाहरणालय सभागार में पुलिस पदाधिकारियों के साथ विधि व्यवस्था और अपराध की समीक्षा की। उन्होंने भूमि विवाद, संपत्ति विवाद पर नकेल कसने के लिए पक्षकारों का नाम-पता के साथ सूची संधारण करने को कहा। साथ ही दोनों पक्षों को नोटिस देकर प्रति शनिवार को सीओ के साथ थानेदारों को बैठक कर समाधान करने व जरूरत पड़ने पर निरोधात्मक कार्रवाई का निर्देश दिया। भूमि विवाद में अगर कोई हत्या होती है तो डीएसपी को अपने पर्यवेक्षण में घटना से पूर्व थानाध्यक्ष की ओर से की गई कार्रवाई का उल्लेख करेंगे। थाने में चरित्र सत्यापन, पासपोर्ट जांच, सनहा या प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आम लोगों व पीड़ितों का दोहन करने से मनाही की। आम लोगों से कोई पुलिस वाले दु‌र्व्यवहार नहीं करें बल्कि, सम्मान करें। कहा कि दरभंगा संवेदनशील जगह है। इसे देखते हुए सांप्रदायिक लोग और असामाजिक तत्वों की सूची थाने में पूर्व से तैयार रखें। मुहर्रम और दुर्गा पूजा की अभी से तैयारी करने, शांति समिति की बैठक करने और रास्ता विवाद का निपटारा करने का आदेश दिया। थाना के चौकीदार, मुंशी और ड्राइवर से गैर कानूनी कार्य करने से मनाही की। इन पर थानेदार को नियंत्रण रखने को कहा। हालांकि, चौकीदार और मुंशी से सूचना एकत्र कर कार्रवाई करने को कहा। गश्ती पर विशेष फोकस किया। कहा कि गश्ती तालिका अब इंस्पेक्टर, थानेदार और डीएसपी मिलकर बनाएंगे। पुलिसकर्मी को अपने व्यवहार से जनता का दिल जीतने को कहा। पीड़ितों को त्वरित न्याय देने, बेहतर अनुसंधान करने और क्राइम कंट्रोल की दिशा में ईमानदारी से काम करें। स्पष्ट शब्दों में कहा कि लापरवाही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। निशाने पर यहां के तीन पदाधिकारी हैं। इसलिए पुलिस वाले बालू, गिट्टी, गैस वाले से वसूली छोड़ दें। ऐसे पदाधिकारियों को बर्खास्त करने में थोड़ा भी समय नहीं लगेगा। उन्होंने थानेदार से लेकर एसपी तक को टास्क दिया। अपराध और जांच की समीक्षा करते हुए लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया। विधि व्यवस्था के संधारण को लेकर सभी पुलिस पदाधिकारियों को बेहतर पुलिसिग करने को कहा। सड़कों पर पुलिसिग नजर नहीं आने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। सामाजिक सौहार्द समाज में बना रहे, इसके लिए संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को बेहतर छवि बनानी होगी। फ्रेंडली व्यवहार करने को कहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here