दिल्ली । कुतुब विहार मैथिल सेवा संस्थान के अहम सदस्य,युवा समाजसेवी व शिक्षक बबलू मिश्रा ने एमएसयू के चक्का जाम आंदोलन पर हुए बर्बर लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की है। श्री मिश्रा ने कहा कि सरकार युवाओं की आवाज को बर्बरता से नहीं दबा सकती।
मिथिला विकास बोर्ड, केंद्रीय विश्वविद्यालय, एम्स, हाइकोर्ट के बेंच, बाढ़-सुखाड़ के समाधान आदि मुद्दे पर चलने वाले हर आंदोलन के साथ मिथिलावासी एकजुटता प्रदर्शित करती है।
बबलू मिश्रा ने आंदोलनकारियों व पत्रकारों पर लाठी चलाने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की।
