दरभंगा : सांसद गोपालजी ठाकुर ने लहेरियासराय रेलवे स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक के साथ बैठक की। बैठक के उपरांत उन्होंने रेलवे स्टेशन और यात्रियों को मिल रही सुविधा का निरीक्षण किया। श्री ठाकुर ने कहा कि जल्द ही लहेरियासराय स्टेशन को आदर्श रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा तथा कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव भी लहेरियासराय में होगा।
निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि लहेरियासराय स्टेशन के प्लेटफार्म का विस्तारीकरण, नया स्टेशन बिल्डिंग, मालगाड़ी के ठहराव हेतु 800 मीटर का सेंटिंग नेक एवं फुट ओवरब्रिज के निर्माण कार्य जल्द पूरा होगा, जिससे आम लोगों को काफी लाभ मिलेगा। सांसद श्री ठाकुर स्टेशन परिसर को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने हेतु अधीक्षक को निर्देशित किया। वहीं श्री ठाकुर ने कहा कि लहेरियासराय से दरभंगा दोहरीकरण और रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य को भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान स्टेशन अधीक्षक संजय कुमार आनंद और रेलवे सहायक अभियंता दिलीप कुमार भी मौजूद रहे।
