दरभंगा । सदर डीएसपी अनोज कुमार ने रविवार को लहेरियासराय थाना पर अपराध गोष्ठी कर सभी पुलिस पदाधिकारियों को वर्ष 2018 के सभी लंबित मामलों को जल्द निपटारा करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि नए वर्ष में सभी काम की बोझ से हल्का रहे और बिना दबाव का काम करें यह उम्मीद है। लेकिन, यह तभी हो सकता है जब पुराने सभी मामलों का आप निपटारा कर दें। अगर ऐसा नहीं हुआ तो संबंधितों पर उन्होंने कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बैंकों व एटीएम पर विशेष नजर रखने को कहा। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी हाल में सुस्ती बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सघन रूप से रात्रि गश्ती करने का उन्होंने निर्देश दिया। शराबबंदी को लेकर और भी सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया। जमानत लेने वाले कारोबारियों पर विशेष नजर रखने की बात कही। जेल से छूटने बाद कुछ लोग पुन: धंधा में लिप्त हैं। ऐसी स्थिति में पहचान कर जमानत रद करने की प्रक्रिया को अपनाने की बात कही। उन्होंने स्पष्ट कहा कि शराबबंदी के मामले में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी। फरार वारंटियों को गिरफ्तार करने व कुर्की जब्ती की कार्रवाई में तेजी लाने के साथ ही उन्होंने सभी थानेदारों को असमाजिक तत्वों पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि नशा की लत में कुछ युवक गलत सामान का सेवन कर रहे हैं। ऐसी शिकायत मिल रही है। उन पर भी ध्यान रखा जाए। मौके पर लहेरियासराय थानाध्यक्ष आरके शर्मा, विश्वविद्यालय के जेएन ¨सह, सदर अंचल इंस्पेक्टर अजय कुमार झा, कमतौल अंचल इंस्पेक्टर यूसी तिवारी, कमतौल थानाध्यक्ष धर्मपाल, बेंता ओपी प्रभारी आशुतोष कुमार झा सहित सदर अनुमंडल क्षेत्र के सभी इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष उपस्थित थे।
