दरभंगा । नगर थाने क्षेत्र के वार्ड 21 स्थित लाल पोखर के पश्चिम ¨भडा के कब्जा को लेकर मंगलवार को दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर रोड़ेबाजी की। इस बीच एक पक्ष के लोगों ने खंती से प्रहार कर एक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसे बचाने आए दो अन्य लोगों की पिटाई कर दी गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल मोहन महतो को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया। चेहरे पर खंती से वार होने से घायल की हालत ¨चताजनक बताई जा रही है। हालांकि, घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीओ राकेश कुमार, डीएसपी अनोज कुमार, थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने हालात को नियंत्रित कर लिया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई। आगे फिर कोई घटना न हो इसके लिए सदर अंचल के सीओ सहित नगर निगम के कर्मियों को बुलाकर जमीन की मापी कराई गई। इसमें सरकारी भूमि को सीमांकन किया गया। साथ ही दोनों पक्षों को खाली करने का आदेश दिया गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि पोखर के ¨भडा पर मोहन महतो का निजी जमीन है। लेकिन, वह तालाब के किनारे तक चहारदीवारी कर रखा है। वहीं दूसरे पक्ष के मो. असरफ, मो. कमर, मो. अनवर सहित सात भाई उस जमीन से रास्ता बनाने के लिए काफी दिनों से प्रयासरत हैं। जबकि, उनके घर आने-जाने के लिए पहले से एक रास्ता है। दोनों पक्षों में इस बात को लेकर केस-मुकदमा भी हो चुका है। इस बीच मो. असरफ, मो. कमर, मो. अनवर सहित अन्य ने मोहन महतो के चहारदीवारी को तोड़ने लगे। विरोध करने गए मोहन महतो का पहले मोबाइल छीन लिया। इसके बाद उसके उपर खंती से वार कर दिया। उसे बचाने गए राजेश महतो और सुबोध महतो को भी पकड़ कर पिटाई कर दी। इससे आक्रोशित होकर जख्मी पक्ष के लोगों ने रोड़बाजी की। जवाब में भी लोगों ने रोड़ेबाजी करना शुरू कर दिए। इधर, देर शाम दूसरे पक्ष के नूर सबा खातून, यासमीन खातून भी डीएमसीएच में इलाज कराने के लिए पहुंची। लेकिन, चिकित्सक ने भर्ती नहीं किया।
