रोज पब्लिक स्कूल द्वारा 50 हजार रुपये का चेक प्रधानमंत्री पीएम केयर फंड में दान
दरभंगा: दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर को रोज पब्लिक स्कूल की निदेशिका डॉ. अनुपमा झा ने 50 हजार रुपये का चेक प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा गठित पीएम केयर फंड में दान देने हेतु सौंपा।
श्री ठाकुर ने कहा कि कोरोना संकट के समय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में कई ऐतिहासिक व साहसिक निर्णय लिए गए है जिसमें से एक पीएम केयर फंड का गठन किया जाना भी शामिल है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष (पीएम केयर्स फंड) का गठन प्रधानमंत्री जी ने, कोविड-19 महामारी जैसी किसी भी तरह की आपातकालीन या संकट की स्थिति से निपटने के प्राथमिक उद्देश्य के साथ, उससे प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने हेतु एक समर्पित राष्ट्रीय निधि की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए किया है।
सांसद ने कहा कि संकट की स्थिति, चाहे प्राकृतिक हो या कोई और, में प्रभावित लोगों की पीड़ा को कम करने और बुनियादी सुविधाओं व क्षमताओं को हुए भारी नुकसान को नियंत्रण करने, इत्यादि के लिए किया गया है और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी इस पर पूरी तरह खड़े हुए है, जिसे पूरे विश्व ने सराहा है व उनकी प्रशंसा की है।
सांसद श्री ठाकुर ने कहा कि इस कोष में पूरी तरह से व्यक्तियों/संगठनों से स्वैच्छिक योगदान होता है। उन्होंने सभी लोगों से पीएम केयर फंड में स्वैच्छिक योगदान देने का आग्रह किया।
सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि पीएम केयर्स फंड में दान दी गई रकम पर इनकम टैक्स से 100 फीसदी छूट मिलती है, पीएम-केयर्स फंड में दान भी कंपनी अधिनियम,2013 के तहत कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (CSR) व्यय के रूप में गिना जाता है। उन्होंने कहा कि पीएम केयर्स फंड को FCRA के तहत भी छूट मिली है और विदेशों से दान प्राप्त करने के लिए एक अलग खाता भी खोला गया है। सांसद ने कहा कि पीएम केयर्स फंड, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) की ही तरह है।
सांसद के साथ पूर्व जिलाध्यक्ष हरि सहनी जी, अमन अनुराज, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्रेम कुमार मिश्र उर्फ रिंकू जी, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति प्रदीप गुप्ता जी, श्यामानंद झा, अवधेश मिश्रा, सीताराम झा, कर्णिका पालित सहित स्कूल के कई लोग उपस्थित रहें।
