रेल यात्रियों को तोहफा : दिल्ली के लिए तीन पूजा स्पेशल ट्रेन।

0

दरभंगा । रेलवे ने पूजा पर भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। दरभंगा के लिए तीन स्पेशल ट्रेनों की सौगात दिए जाने से प्रदेश से आने वालों में काफी खुशी है। कंट्रोल की ओर से दी गई सूचना अनुसार, आनंद बिहार-जयनगर वाया दरभंगा के लिए एसी स्पेशल ट्रेन 04042 और 04041 का परिचालन कराया जाएगा। आनंद बिहार से यह ट्रेन 16 अक्टूबर से 20 नवंबर तक प्रति मंगलवार को छह ट्रिप परिचालित कराई जाएगी। वहीं दरभंगा से 17 अक्टूबर से 21 नवंबर तक प्रति बुधवार को दिन के 2.40 बजे परिचालित होगी। वहीं दिल्ली से दरभंगा के लिए दूसरी स्पेशल ट्रेन 04024 व 04023 परिचालित होगी। यह दिल्ली से 5 नवंबर से 15 नवंबर तक प्रति सोमवार व बुधवार और दरभंगा से 6 नवंबर से 16 नवंबर तक प्रति मंगलवार व शुक्रवार को परिचालित होगी। दरभंगा से यह ट्रेन दिन के 12 में दिल्ली के लिए रवाना होगी। वहीं दिल्ली के लिए 05527 व 05528 स्पेशल ट्रेन को एक दिन परिचालित होगी। 17 नवंबर को दिल्ली से यह दरभंगा के लिए रवाना होगी जबकि, दरभंगा से 19 नवंबर को दिल्ली के लिए 23.45 बजे परिचालित होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here