दिल्ली/समस्तीपुर । लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान के भाई तथा समस्तीपुर के सांसद रामचंद्र पासवान को दिल का दौरा पड़ा है. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें डॉक्टरों की गहन निगरानी में रखा गया है.
देर रात बिगड़ी तबीयत
मिल रही जानकारियों के अनुसार देर रात रामचंद्र पासवान को सीने में दर्द की शिकायत हुई. अचानक दर्द तेज होने लगी और उनकी हालत बिगड़ने लगी. देर रात उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल डॉक्टर उनकी निगरानी कर रहे हैं. डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत स्थिर है.
समस्तीपुर से चुने गए हैं सांसद
रामचन्द्र पासवान दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं. फिलहाल समस्तीपुर से सांसद हैं. रामचंद्र पासवान तीसरी बार सांसद बने हैं. रामविलास पासवान के सबसे छोटे भाई रामचंद्र पासवान को देखने रामविलास पासवान सहित अन्य लोग अस्पताल में हैं.
