दरभंगा : शनिवार को जिले के नेहरू युवा केंद्र दरभंगा में जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. देशभक्ति एवं राष्ट्रीय निर्माण” विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में तारडीह प्रखंड के नंदन कुमार झा ने प्रथम स्थान , सदर प्रखंड के मोहन कुमार यादव ने द्वितीय स्थान तथा बहेरी प्रखंड के रोहन कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. इसके अलावे सदर प्रखंड के ही घुंगरू कुमारी को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया.
भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में एमएमटीएम कॉलेज के समाजशास्त्र के व्याख्याता डॉ सुमन कुमार झा, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान संस्थान से प्रोफेसर गंगा प्रसाद एवं गोपाल कृष्ण झा तथा कमरे आलम उपस्थित थे. कार्यक्रम में नूर हसन, रामवृक्ष यादव, इंदिरा कुमारी , सोहन कुमार तथा लेखापाल मिथिलेश कुमार चौबे ने अपना विचार रखा. प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को ₹5000 द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को ₹3000 एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को ₹1000 का पुरस्कार के साथ प्रमाण पत्र प्रदान किया गया.
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता नंदन कुमार झा पटना में होने वाले राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में भाग लेंगे. राष्ट्रीय स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को एक नगद एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाना है. कार्यक्रम में मंच संचालन कुमार अनुराग तथा धन्यवाद ज्ञापन लेखापाल राजीव श्रीवास्तव ने किया.