राजद नेताओं ने की केवटी-सिंहवाड़ा प्रखंड को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग

0

केवटी/दरभंगा । प्रखंड राजद कार्यकर्ताओं ने केवटी व सिंहवाड़ा सहित सम्पूर्ण जिला को सूखा ग्रस्त घोषित करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सोमवार को प्रखंड मुख्यालय के सामने पुतला दहन किया। नेतृत्व विधायक डॉ. फराज फातमी ने की। बाद में प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मन्नान अंसारी की अध्यक्षता में हुई सभा को संबोधित करते हुए विधायक डॉ. फातमी ने कहा बिहार सरकार की उपेक्षापूर्ण नीति से किसान त्रस्त हैं। सिंहवाड़ा व केवटी समेत जिला के सात प्रखंड को सूखा ग्रस्त से वंचित कर मुख्यमंत्री ने किसान के साथ विश्वासघात किया है। खेतों में फसल की स्थिति का आकलन विभाग की ओर से नही किया गया। महज कागजी खानापूर्ति कर डबल इंजन की सरकार ने राजद, कांग्रेस के विधायक के क्षेञ को लाभ से वंचित किया है। नलकूप बंद होने से सिंचाई की व्यवस्था चौपट है। कहा कि मांगों की पूर्ति अविलंब नहीं किया गया, तो सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन चलाया जाएगा। सभा को राजद जिला अध्यक्ष रामनरेश यादव, जिपस समीउल्लाह खां समीम, जिला सचिव ज्याउल होदा छोटू, युवा राजद अध्यक्ष प्रदीप कुमार पंकज, पूर्व उपप्रमुख सुवंश यादव, हम के जिला उपाध्यक्ष रमण कुमार मिश्र के अलावा राजगीर यादव, जगदीर यादव, हीरालाल मंडल, लखीचन्द्र यादव, अनवारूल हक, शिवनाथ यादव, कैलाश प्रसाद साह आदि ने संबोधित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here