न्यूज़ ऑफ मिथिला डेस्क । एक समय था जब देश में महिलाएं सिर्फ चारदीवारी तक ही सीमित रहती थी और किसी भी सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर भाग नहीं लेती थी, लेकिन आज समय बदल गया है और महिलाएं पुरुषों के साथ कदम मिलाकर चल रही है. हमारे देश में राजनीति का एक अलग ही महत्व है और अब महिलाओं ने भी राजनीति में अपनी सक्रियता दिखानी शुरू कर दी है. आज हम आपको देश की चार सबसे खूबसूरत महिला नेताओं के बारे में बताने जा रहे हैं.
5. अलका लांबा
अलका लंबा दिल्ली से आम आदमी पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ती है और इससे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी से विधार्थी चुनाव जीत चुकी है. वह कहीं राजनीतिक सम्मेलनों का हिस्सा भी रह चुकी है.
4. श्रुति चौधरी
श्रुति चौधरी हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री श्री बंसी लाल जी की पोती है और महेंद्रगढ़ एवं नारनोल क्षेत्र से सांसद है.
3. डिंपल यादव
डिंपल यादव उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी है और खूबसूरती के मामले में उनका कोई तोड़ नहीं है.
2. प्रियंका गांधी
देश में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो प्रियंका गांधी को नहीं जानता होगा. प्रियंका गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ती है और राहुल गांधी की प्रमुख सलाहकार भी है.
1. राम्या अका दिव्या
राजनीति राजनीति में आने से पहले रम्य तमिल फिल्मों में काम करती थी और इसके बाद उन्होंने राजनीति में आने का फैसला किया था. इस ताकतवर और खूबसूरत महिला नेता के पास सबसे कम उम्र में सांसद बनने का रिकॉर्ड दर्ज है.
