मिर्जापुर, संवाददाता । सिटी ब्लाक के लोहदी कला में रविवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक बच्चे की मौत हो गई। जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी और मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझाकर मामला शांत कराया। लोहदी कला में सड़क किनारे से जा रहे विजय प्रजापति (7) नामक बच्चे को डंपर ने टक्कर मार दी, मौके पर ही मौत हो गई। वंदे मातरम ग्रुप के लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। बच्चे के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल रहा। ग्रुप के संगठन प्रमुख संपूर्णानंद ने कहा कि बच्चे को मुआवजा मिलना चाहिए अन्यथा हम जिला मुख्यालय का घेराव करेंगे। प्रदर्शन करने वालों में मुन्ना ¨बद, ¨सटू प्रजापति, महेंद्र प्रजापति, राम मूरत, रमेश कुमार, दिनेश अग्रवाल, राधेश्याम प्रजापति, महेश ¨बद, रामू ¨बद, सिद्धनाथ आदि उपस्थित रहे।
