झाँसी । प्रेमनगर के हँसारी, श्रीनगर में बुधवार की शाम उस समय हड़कम्प मच गया, जब एक बालक की कुएं में गिरने से मौत हो गयी।
श्रीनगर निवासी सुरेश राजपूत का 11 वर्षीय पुत्र अंकित बुधवार की शाम भैंस को लेकर घर आ रहा था। घर से कुछ दूरी पर स्थित कुएं पर वह पानी पीने गया और यहाँ पैर फिसलने से वह कुएं में गिर गया। इस घटना को कुछ युवकों ने देखा, तो वो चिल्लाए, जिस पर मौके पर भीड़ लग गयी। इधर, सूचना पाकर सीओ (सदर), प्रेमनगर थानाध्यक्ष, हँसारी चौकी इंचार्ज, फायर बिग्रेड की टीम भी वहाँ पहुँच गई। काफी मशक्कत के बाद किशोर को कुएं से बाहर निकाला गया, उसकी हालत खराब हो गयी थी। उसे मेडिकल कॉलिज भेजा गया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
