दरभंगा । युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने और भाजपा की सही नीतियों के तहत सोमवार को भाजयुमो की ओर से नई पहल की गई। भाजयुमो के जिला अध्यक्ष डॉ निर्भय भारद्वाज ने युवा उद्यमियों को भाजयुमो से जोड़ने की अपील की। डॉ भारद्वाज ने कहा कि युवा और उद्यमी भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ होते हैं और आज मोदी सरकार की सही नीतियों का नतीजा है कि आज युवा उद्यमी प्रभावित हुए और भाजपा जुड़े। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चंदन सिंह ने युवाओं का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि आप युवा देश के भविष्य हैं। भाजपा से जुड़ कर देश को आगामी लोकसभा चुनाव में मजबूत सरकार दें। इस मौके पर युवा उद्यमी विकास झा को यंग प्रोफेशनल के संयोजक पद पर मनोनीत किया। विकास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीयत साफ है। पहले हमें हर छोटे कार्य के लिए विभिन्न विभागों का चक्कर लगाना पड़ता था अब सभी कार्य डिजीटल माध्यम से होता है।
