यदि मैं मोदी लहर में चुनाव जीता तो अरुण जेटली और स्मृति ईरानी क्यों हार गए.. :- कीर्ति आजाद

0


बेनीपुर/दरभंगा । मैं किसी के रहमों करम पर सांसद नहीं बना आप लोगों के आशीर्वाद से तीन बार दरभंगा का सांसद बना। पुनः यदि आप लोगों का आशीर्वाद मिला तो सांसद बनूंगा। उक्त बातें गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के नवादा गांव में जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री कीर्ति झा आजाद ने कहा। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग अक्सर कहते थे कि 2014 की मोदी लहर के कारण मैं सांसद बना यदि मोदी के लहर पर कोई संसद बनता तो अरुण जेटली और स्मृति ईरानी जैसे नेता ही चुनाव जीत जाते। आप लोगों के आशीर्वाद से सांसद बन कर मैं सदा निष्ठा पूर्वक देश और जनता की सेवा करता रहा हूं। उसके बावजूद मुझे पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। मेरा क्या गलती मैंने तो सिर्फ डीडीसीए में 400 करोड़ की जांच कराने की मांग प्रधानमंत्री से की थी। क्योंकि उन्होंने ही खुद कहा था कि ना खाऊंगा ना किसी को खाने दूंगा यानी भ्रष्टाचार किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं होगी। इस आधार पर मैंने जांच की मांग की यदि जांच की मांग करना अपराध है तो आप लोग कहे की मैं गलती किया हूं तो मैं चुनाव नहीं लड़ूँगा। मुझे आज भी भाजपा राजद कांग्रेस जदयू से न्यौता मिल रहा है पर मेरा एक ही मांग है कि भाजपा अरुण जेटली द्वारा किए गए घोटाले की जांच का आदेश कर दे। मैं पार्टी में वापस चला जाऊंगा अन्यथा आप लोगों के आशीर्वाद मिली तो किसी दूसरे राष्ट्रीय पार्टी से ही दरभंगा से चुनाव लड़ूंगा और मिथिला मैथिली के लिए लड़ाई लड़ता रहूंगा। सांसद गुरुवार को क्षेत्र के मझौरा नवादा बलहा धेेेेेेेेरुक में जनसंवाद को संबोधित करते हुए लोगों से 2019 के चुनाव के लिए आशीर्वाद मांगा। इस दौरान जगह-जगह लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान कीर्ति सेना के नवीन कुमार झा,बीपी सिंह,सत्यम ठाकुर, देवकीनंदन ठाकुर, भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष माया नंद झा ,महेश झा ,पंचायत समिति सदस्य मुकुंद झा, उग्र नाथ झा, डॉ अरविंद झा आदि लोग मौजूद थे।

रिपोर्ट : रतन कुमार झा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here