मधुबनी,संवाददाता । कांग्रेसी विधायक भावाना झा ने बेनीपट्टी प्रखंड के नगवास गांव में मुख्यमंत्री ग्रामीण टोला संपर्क योजना के तहत 72 लाख रूपये की लागत से बनने वाली सड़क की शिलान्यास किया। इस अवसर पर विधायक श्रीमती झा ने कहा कि नगवास, बरही सड़क के निर्माण की मांग यहां के लोग कई वर्षों से करते आ रहे हैं जहां आज इस सड़क की शिलान्यास किया गया है। बेनीपट्टी तथा कलुआही प्रखंड को विकसित करने एवं गांवों व कस्बों को मुख्य सड़क से जोड़ने तथा सड़क पुल, पुलियों की जाल बिछाने को लेकर व्यापक स्तर पर कार्य चल रहा है। बेनीपट्टी के चहुंमुखी विकास एवं गरीबों के उत्थान व विकास, किसानों की खुशहाली को लेकर व्यापक कार्य योजना के तहत कार्य कर रहे हैं। विधायक ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार संविधान एवं लोकतंत्र पर खतरा उत्पन्न कर दिया हैं साथ ही गरीब व किसान विरोधी केन्द्र सरकार मौलिक अधिकारों का हनन कर रही है।
इस अवसर पर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष अवधेश कुमार ¨सह, विजय चौधरी, दीपक झा मन्टू, सुरेशचन्द्र चौधरी, कालीकांत झा, उपेन्द्र ¨सह, मुखिया रेणू देवी, अरूण चौधरी, बलराम ¨सह, हिरा ¨सह, गौड़ीशंकर राउत, रवीन्द्र चौधरी, सहित कई लोगो ने विचार प्रकट किया। ग्रामीण लोगों ने विधायक भावना झा को पाग दोपटा से सम्मानित किया गया ।
